फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र के मूसनापर ओवरब्रिज पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक से जा रहे दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जिसकी पहचान धनरूआ थाना क्षेत्र के पभेड़ा निवासी खाद दुकानदार संजय यादव के रूप में किया गया है. संजय यादव के पिता सुकन यादव किसान हैं. जबकि दूसरा जख्मी युवक विकास कुमार जो कि संजय यादव का चचेरा भाई है, वह बाइक समेत वहां से इलाज कराने कहीं चला गया. वहीं घटना के बाद धक्का मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गौरीचक थाने को दी. गौरीचौक थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस धक्का मारने वाले वाहन की पहचान में जुटी है.
गौरीचक थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि बाइक सवार दो युवकों को किसी वाहन ने कुचल दिया है, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस जख्मी युवक के बारे में पता लगाने का प्रयास किया, तो पता चला कि संजय यादव के गांव का ही उसका चचेरा भाई विकास जख्मी हुआ है. धक्का मारने वाले वाहन चालक का भी पता लगाया जा रहा है.ट्रेन में बिगड़ी यात्री की तबीयत, गयी जान
मसौढ़ी. पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन पर जीआरपी तारेगना ने 45 वर्षीय अधेड़ का शव ट्रेन से उतारा और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी. जीआरपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार कि दोपहर ढाई बजे पटना से 03269 अप पटना-गया सवारी गाड़ी गया के लिए खुली थी. इसी बीच ट्रेन की बोगी में बैठे 45 वर्षीय अधेड़ की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी आसपास के यात्री उसे कुछ कर पाते उसके पहले ही उसकी मौत हो गयी.
रास्ते में गिरे वृद्ध की मौत लू लगने की आशंका
मसौढ़ी. भीमपुरा निवासी रामचंद्र सिंह सोमवार की दोपहर तीन बजे के आसपास घर से पैदल मसौढ़ी आ रहे थे. उसमानचक गांव के पास राम चंद्र सिंह अचानक सड़क पर गिर पड़े और मुंह से झाग निकलने लगा. आसपास के लोग उन्हें पहचान कर इसकी सूचना उनके परिजनों को देते हुए उन्हें अनुमंडल हास्पिटल लेकर चले आये. इस बीच चिकित्सकों ने उन्हें देख कर मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि वृद्ध की मौत संभवतः लू लगने से हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम में सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है