अंचल कार्यालय से बक्सा लेकर भाग रहे दो युवक धराये
मसौढ़ी अंचल कार्यालय में सोमवार की शाम दो नशेड़ी घुस गये और दो स्टील का बक्सा लेकर फरार हो गये.
मसौढ़ी. मसौढ़ी अंचल कार्यालय में सोमवार की शाम दो नशेड़ी घुस गये और दो स्टील का बक्सा लेकर फरार हो गये. इस दौरान क्यूआरटी की टीम ने बक्सा समेत दोनों को पकड़ थाना के हवाले कर दिया. पूछताछ में एक ने स्टेशन रोड कौसम कुमार व दूसरे ने लखीबाग जेपीरोड शुभ कुमार अपना नाम पता बताया. बक्सा सील था. उस पर पंचायत उपचुनाव -2004. एक बक्से पर पंचायत समिति का मतपत्र लिखा था, जबकि दूसरे बक्से पर गैर विधिक लिफाफा एवं अन्य कागजात, पंचायत समिति सदस्य लिखा था. इस बाबत सीओ प्रभात कुमार से जब बात की गयी तो उन्होंने बताया कि डिटेल्स कर्मियों से लेकर ही बता पायेंगे. आसपास के लोगों की मानें तो पकड़े गये दोनों युवक नशेड़ी हैं. इधर बीडीओ अमरेश कुमार ने बताया कि बक्से में गैर विधिक सामान रखा था और उसे पांच साल के बाद नष्ट कर देना होता है. लेकिन इस संबंध में यहां कोई आदेश नहीं आया था. इस वजह से बक्सा सुरक्षित रखा हुआ था. उन्होंने बताया कि अंचल व प्रखंड कार्यालय से इस तरह दिन में चोरी होना गंभीर मामला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है