जाम खत्म करने को जंक्शन गोलंबर के पास बनेगा यू-टर्न

जाम समाप्त करने के लिए पटना जंक्शन गोलंबर के समीप स्टेशन रोड पिलर नंबर-14 और 14ए के पास यू-टर्न बनेगा. नगर आयुक्त अमिनेष कुमार पराशर और वार्ड 28 के पार्षद विनय कुमार पप्पु के बीच शनिवार को इस पर सहमति बनी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 12:56 AM

संवाददाता, पटना

जाम समाप्त करने के लिए पटना जंक्शन गोलंबर के समीप स्टेशन रोड पिलर नंबर-14 और 14ए के पास यू-टर्न बनेगा. नगर आयुक्त अमिनेष कुमार पराशर और वार्ड 28 के पार्षद विनय कुमार पप्पु के बीच शनिवार को इस पर सहमति बनी. नगर आयुक्त पटना जंक्शन गोलंबर और स्टेशन रोड का जायजा लेने स्थानीय पार्षद और अधिकारियों के साथ गये थे, जहां जाम को समाप्त करने के मसले पर पार्षद और अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के दौरान यह सहमति बनी. वर्तमान में यू-टर्न थोड़ा आगे होने के कारण डाकबंगला की ओर से आने वाले वाहन को वहां तक जाकर मुड़ना पड़ता है, जिससे गोलंबर पर अक्सर जाम लग जाता है. नये यू-टर्न से यह समस्या बहुत हद तक खत्म हो जायेगी.

जंक्शन माल गोदाम वाली सड़क को बनाया जायेगा बेहतर : निरीक्षण के दौरान विनय पप्पु ने स्टेशन रोड पिलर नम्बर-14 और 14ए के पास यू-टर्न बनाने के लिए वहां पर अवस्थित ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल को किनारे करने का सुझाव दिया. साथ ही, पटना जंक्शन माल गोदाम वाली सड़क (जो स्टेशन रोड से जुड़ती है) को आम आदमी के पैदल चलने के लिए सुगम बनाने का भी उनसे आग्रह किया. ऐसा करने से पटना जंक्शन के मुख्य द्वार पर भीड़ का दवाब कम होगा और यात्री आराम से पटना जंक्शन पर आ जा सकेंगे. पटना जंक्शन गोलंबर के आसपास हर दिन जाम लगा रहता है जो सुबह और शाम पीक आवर में इतना बढ़ जाता है. इसी को देखते हुए नगर आयुक्त ने यह निरीक्षण किया. इस दौरान नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात कुमार और कार्यपालक अभियंता विजय कुमार भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version