कैंपस : यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून को, एग्जाम सिटी स्लिप जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. परीक्षार्थी यह चेक कर सकते हैं कि उनका एग्जाम किस डेट को किस शहर में होगा.
संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. परीक्षार्थी यह चेक कर सकते हैं कि उनका एग्जाम किस डेट को किस शहर में होगा. एडमिट कार्ड 15 जून को जारी किया जायेगा. यूजीसी नेट का आयोजन 18 जून को दो पालियों में होगा. इसमें प्रथम शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक होगी, यह परीक्षा 83 विषयों में पेन पेपर मोड में होगी. देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. इस बार पीएचडी में एंट्रेंस के तौर पर यूजीसी नेट स्कोर स्वीकार किया जायेगा. अभ्यर्थियों को एग्जाम के समय अपना एडमिट कार्ड और एक फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लेकर जाना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है