कैंपस : यूजीसी नेट री-एग्जामिनेशन का शेड्यूल जारी, 21 अगस्त से चार सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट का री-एग्जामिनेशन शेड्यूल जारी कर दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 7:44 PM

संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट का री-एग्जामिनेशन शेड्यूल जारी कर दिया है. यूजीसी नेट 21 अगस्त से चार सितंबर के बीच दो-दो शिफ्टों में 83 विषयों के लिए सीबीटी मोड में करवाया जायेगा. पहली शिफ्ट नौ बजे से 12 बजे तक चलेगी, वहीं दूसरी शिफ्ट तीन से छह बजे तक चलेगी. सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल रखा गया है. एनटीए ने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्र के शहर की सूचना के संबंध में अधिसूचना परीक्षा से 10 दिन पहले एजेंसी की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in पर जारी की जायेगी. बता दें कि 18 जून को परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की गयी थी. परीक्षा के बाद एनटीए ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया था कि उसने 9.08 लाख उम्मीदवारों के लिए यूजीसी नेट जून परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की है. हालांकि, एक दिन बाद शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसे एसी सूचनाएं मिली थीं कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है और परीक्षा रद्द कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version