-पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जून 2024 सत्र के यूजीसी नेट का कार्यक्रम जारी कर दिया है. पूरा कार्यक्रम एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं. यूजीसी नेट की परीक्षा 83 विषयों के लिए ओएमआर (पेपर पेन) मोड से 18 जून को होगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी. एग्जाम डेट के साथ ही एनटीए ने एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी होने को लेकर भी जानकारी दी है. एनटीए के अनुसार एग्जाम के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप एग्जाम से 10 दिन पूर्व यानी 8 जून को जारी की जायेगी. एग्जाम सिटी स्लिप द्वारा अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर उसी अनुसार अपनी यात्रा की तैयारी कर सकते हैं. नेट पेपर 1 और पेपर 2 दोनों पेपरों की कुल अवधि तीन घंटे है. दोनों पेपरों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं. पेपर 1 में 50 प्रश्न और पेपर 2 में 100 प्रश्न सहित कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है