यूजीसी नेट का शेड्यूल किया गया जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. 85 विषयों की परीक्षा को दो शिफ्टों में बांटा गया है.
संवाददाता, पटना
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. 85 विषयों की परीक्षा को दो शिफ्टों में बांटा गया है. परीक्षा तीन से 16 जनवरी तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली नौ से 12 बजे तक व दूसरी पाली तीन से छह बजे शाम तक ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. एनटीए ने अभी तीन से छह जनवरी के बीच आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप जारी की है. यूजीसी नेट दिसंबर सेशन का प्रवेशपत्र परीक्षा से दो-तीन दिन पहले जारी होगा. किस विषय की परीक्षा किस दिन होगी, इसकी जानकारी यूजीसी नेट वेबसाइट पर मौजूद है.यूजीसी नेट जून सेशन का सर्टिफिकेट किया जारी
एनटीए ने यूजीसी नेट जून सेशन का सर्टिफिकेट जारी कर दिया है. परीक्षा का परिणाम 17 अक्तूबर को जारी हुआ था. अब सर्टिफिकेट उपलब्ध हो चुका है. सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उम्मीदवार ugcnet@nta.ac.in या ecertificate@nta.ac.in इमेल कर सकते हैं. 83 विषयों की परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से लेकर चार सितंबर तक सीबीटी मोड में हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है