यूजीसी नेट तीन से 16 जनवरी तक होगा आयोजित
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट और जेआरएफ परीक्षा के लिए सब्जेक्टवाइज परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है.
संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट और जेआरएफ परीक्षा के लिए सब्जेक्टवाइज परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा तीन से 16 जनवरी 2025 तक आयोजित की जायेगी. अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर सब्जेक्ट्स का शेड्यूल देख सकते हैं. सभी 85 सब्जेक्ट्स के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में परीक्षा होगी. पहली शिफ्ट सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन से शाम छह बजे तक आयोजित की जायेगी. विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र की जानकारी परीक्षा के आठ दिन पहले अधिकृत वेबसाइट https://ugonet.nta.ac पर जारी की जायेगी. पिछली बार जून 2024 में 83 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है