संवाददाता, पटना यूजीसी नेट 2024 दिसंबर सत्र की परीक्षा तीन जनवरी से शुरू हो जायेगी. परीक्षा 16 जनवरी तक राज्य के 10 शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में 85 विषयों के लिए होगी. पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर तीन से शाम छह बजे तक होगा. एनटीए की जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होगी. संबंधित स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र के शहर की सूचना परीक्षा के आठ दिन पहले वेबसाइटः https://ugonet.nta.ac पर जाकर देख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है