मनरेगा समस्याओं के समाधान का अल्टीमेटम
मुखिया संघ एवं सरपंच-पंच संघ के कोर कमेटी ने कहा है कि यदि 30 अक्तूबर तक मनरेगा की समस्याओं का समाधान सरकार ने नहीं किया तो वे अनिश्चितकालीन प्रतिरोध करने को बाध्य होंगे.
संवाददाता,पटना मुखिया संघ एवं सरपंच-पंच संघ के कोर कमेटी ने कहा है कि यदि 30 अक्तूबर तक मनरेगा की समस्याओं का समाधान सरकार ने नहीं किया तो वे अनिश्चितकालीन प्रतिरोध करने को बाध्य होंगे. मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा कानून को शत प्रतिशत लागू किया जाना चाहिए. साथ ही अधिकारियों की मनमानी बंद हो. 15 अक्तूबर से राज्य के मुखिया मनरेगा को लेकर कलमबंद हड़ताल पर हैं. मुखिया संघ की मुख्य मांगों में प्रशासनिक स्वीकृति का दायरा बढ़ाने, भुगतान पंचायत से कराने, मजदूरी दर बढ़ाने, मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता ,20 योजनाओं का प्रतिबंध हटाने, मनरेगा को कृषि से जोड़ना आदि शामिल हैं.बैठक के बाद पंचायती राज्य की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता से मिला.बैठक में मुख्य अतिथि पंच -सरपंच संघ के अध्यक्ष आमोद निराला, प्रदेश अध्यक्ष, राजीव शर्मा एवं शेर सिंह सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है