जिले के अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच, कैंप लगा बनेंगे आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन तथा क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के क्रियान्वयन की समीक्षा
पटना . डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में पीसी-पीएनडीटी एक्ट के अनुपालन, आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन तथा क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के क्रियान्वयन की समीक्षा की. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कुल 913 अल्ट्रासाउंड केंद्र पंजीकृत हैं. इनमें से 604 केंद्रों का संचालन हो रहा है तथा 309 बंद हैं. डीएम डॉ. सिंह ने सिविल सर्जन को आदेश दिया कि बंद अल्ट्रासाउंड केंद्रों की सूची प्रखंडवार एवं अनुमंडलवार उपलब्ध करायें. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा इसकी जांच की जायेगी कि इसका अवैध रूप से संचालन तो नहीं हो रहा है. जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को भी आदेश दिया कि संचालित 604 अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का भी अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा नियमित तौर पर जांच करायें और मानकों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें. बैठक में जिले में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के भी निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है