चाचा-भतीजे को बदमाशों ने मारी गोली, चाचा की मौत
मनेर. थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी गांव में ईंट-भट्ठे की भूमि के पुराने विवाद को लेकर शनिवार देर रात एक बार फिर बंदूकें गरजीं.
मनेर. थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी गांव में ईंट-भट्ठे की भूमि के पुराने विवाद को लेकर शनिवार देर रात एक बार फिर बंदूकें गरजीं. इस बार बाइक सवार अपराधियों ने चाचा व भतीजे को गोली मार दी. जिसमें चाचा की राजा बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गयी, वहीं भतीजे का इलाज चल रहा है. हत्या की घटना के बाद मृतक के परिवार वालों में दहशत का माहौल है. हत्या को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. वहीं पुलिस बल काफी संख्या में गांव में छावनी के रूप में तब्दील रहा. बताया जाता है कि शनिवार की देर रात शेरपुर पश्चिमी पंचायत के ब्रह्मचारी निवासी स्व चिंतामणि राय के पुत्र 46 वर्षीय देव कुमार राय अपने भाई स्व अरुण कुमार राय के पुत्र बिट्टू कुमार से बाइक से अपने ईंट-भट्टा से घर लौट रहे थे. ब्रह्मचारी मोड़ एनएच 30 से थोड़ी दूर पर दो बाइक पर सवार चार से पांच की संख्या में रहे अपराधियों ने देव कुमार व बिट्टू पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. एका-एक अपने ऊपर हमला होता देख चाचा-भतीजा बाइक गांव के अंदर वाली सड़क पर छोड़कर भागना चाहा कि अपराधियों ने दोनों को गोली मारते हुए हथियार लहराते फरार हो गये. सड़क पर घायल पड़े चारा-भतीजे को लोग पास की निजी क्लिनिक में ले गये, जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया. घर वाले दोनों को पटना के राजा बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल में ले गये. जहां देव कुमार की मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने की. वहीं बिट्टू को पीछे पीठ में गोली लगने के कारण उक्त प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने देव कुमार के शव बरामद कर पटना के आइजीएमएस में ही पोस्टमार्टम कराने के लिए रोक दिया. घटना पर कहीं बवाल ना हो जाये यह आशंका देखते हुए रैफ बल, नेउरा, दानापुर, शाहपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. जब पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया तब शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक देव कुमार राय के शव का अंतिम संस्कार शेरपुर के समीप गंगा घाट पर किया गया. एसएफएल, तकनीकी सेल, डॉग स्क्वायड की टीम ने पहुंची जांच को इस मामले में ग्रामीण जहां दो बाइक पर सवार चार से पांच अपराधी की बात कहते हैं वहीं तकनीकी सेल की ओर से जांच के क्रम में एनएच 30 पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दो अपराधियों को भगाने की बात डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा बताते हैं. पंकज कुमार मिश्रा के अनुसार अभी तक प्राथमिकी व पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. लेकिन जिन लोगों पर आरोप परिवार वाले लगा रहे हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी के अनुसार रामबाबू राय व देव कुमार राय के बीच पूर्व से ईंट-भट्ठे की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद से इस घटना को जोड़कर देखा जा रहा है. दस माह पूर्व हुई थी देव की भाई की हत्या ईंट-भट्ठा की जमीन के विवाद में कई बार बंदूकें गरज चुकी है. देव कुमार राय की हत्या से मात्र 10 माह पूर्व ही उसके छोटे भाई पूर्व पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार राय की गोली मारकर हत्या हुई थी. मृतक देव कुमार के हत्या के घटनास्थल से मात्र 50 मीटर पूर्व कर दी गयी थी. सात जून 2023 को अरुण अपने गांव के करीब ही ब्रह्मचारी मोड़ पर खड़ा था. तभी बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे पूर्व भी कोर्ट से लौटने के दौरान 22 सितंबर 2022 को अरुण पर शेरपुर के समीप हमला हुआ तो वहां भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के घर में घुस कर जान बचायी थी. शेरपुर निवासी रामबाबू राय, उसकी पत्नी व तीन महिला समेत 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. मामले में रामबाबू उसकी पत्नी बेटे समेत कई अभियुक्त जेल भी गये और फिलहाल कुछ जमानत पर हैं. वहीं कुछ लोग अभी भी जेल में हैं. ””रसूखदार”” अभियुक्तों पर प्रशासन की कार्रवाई पर पीड़ित परिवार के लोग उंगली उठा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है