Loading election data...

चाचा खुद चाहते हैं कि भाजपा केंद्र से हटे : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी ने कहा है कि हम जानते है कि हमारे चाचा (नीतीश कुमार) दिल से चाहते हैं कि भाजपा केंद्र से हट जाए, ताकि बिहार का बिना पक्षपात अच्छे से विकास हो. हम उन्हीं की मुहिम “जो चौदह में आये हैं वो चौबीस में जायेंगे” को आगे बढ़ा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:01 PM

संवाददाता, पटना राजद नेता तेजस्वी ने कहा है कि हम जानते है कि हमारे चाचा (नीतीश कुमार) दिल से चाहते हैं कि भाजपा केंद्र से हट जाए, ताकि बिहार का बिना पक्षपात अच्छे से विकास हो. हम उन्हीं की मुहिम “जो चौदह में आये हैं वो चौबीस में जायेंगे” को आगे बढ़ा रहे हैं. भाजपा एकदम सफाचट हो रही है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंंडल पर एक सूची अपलोड की है, जिसके संदर्भ में बताया गया है कि यह मुस्लिम ओबीसी जातियों की केंद्रीय सूची है, जिन्हें गुजरात में पिछड़े वर्ग में आरक्षण मिलता है. उसी गुजरात में जहां नरेंद्र मोदी 13 वर्षों तक सीएम रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि यह जानकारी प्रधानमंत्री के लिए खास है.ये लोग नहीं जानते कि हमारे संविधान में आरक्षण का आधार धर्म नहीं, बल्कि सामाजिक पिछड़ापन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version