Patna News: आपसी विवाद में चाचा ने मासूम भतीजे को छत से नीचे फेंका, भतीजी की भी कर दी पिटाई
Patna News: पटना के बाढ़ में चाचा ने अपने 7 साल के भतीजे को छत से नीचे फेंक दिया. इतना ही नहीं उसने अपनी भतीजी की भी पिटाई की.
Patna News: पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के हसनचक गांव में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई, जब जमीन मुआवजे के विवाद में चाचा ने अपने सात वर्षीय मासूम भतीजे को छत से फेंक दिया. भतीजा जान की गुहार लगाता रहा, लेकिन चाचा नहीं माने. इस घटना में घायल मनीष कुमार को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मनीष को बचाने आई उसकी बहन शिवानी को भी चाचा-चाची ने मारपीट कर घायल कर दिया.
मुआवजे के पैसे के लिए था विवाद
इस संबंध में बच्चे के पिता संजय यादव ने बताया कि उन्होंने अपने भाई शंभू यादव के साथ जमीन का बंटवारा पहले ही कर लिया था. बंटवारे के बाद मिली जमीन का कुछ हिस्सा फोरलेन सड़क परियोजना के लिए अधिग्रहित किया गया है. जिसके बाद उनके भाई शंभू यादव ने जमीन और मुआवजे पर दावा करना शुरू कर दिया. इसी बात के लिए विवाद हुआ. कुछ दिन पहले भी उन्होंने अपने बेटे के साथ मारपीट की थी.
थाने में दर्ज कराई गई शिकायत
शनिवार को मुआवजे के पैसे के लिए संजय यादव और शंभू यादव के बीच झगड़ा हुआ. शंभू यादव और उसकी पत्नी मुनिया देवी ने मिलकर संजय यादव के बेटे मनीष कुमार को जान मारने की नीयत से छत से नीचे फेंक दिया. इस घटना को लेकर आरोपी चाचा शंभू यादव और उसकी पत्नी मुनिया देवी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
आरोपी की तलाश जारी
थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है. बच्चों का इलाज कराया गया है और परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं.
Also Read : भभुआ के सदर अस्पताल में शराब पार्टी का वीडियो वायरल, पांच कर्मी गिरफ्तार
Also Read : Bihar By Election: झारखंड में जीत के बाद तेजस्वी गदगद, बिहार में मिली हार पर कह दी ये बड़ी बात