पटना में भतीजे का रिजल्ट लेने स्कूल जा रहे थे चाचा, सड़क पर बालू से स्लीप हुई बाइक, युवक को ट्रक ने रौंदा

पटना सिटी के दीदारगंज के रामबाग निवासी सुमित कुमार (24 वर्ष) अपने भतीजे कश्यप कुमार का रिजल्ट लाने शनिवार को वाल्मी स्थित डीएवी स्कूल जा रहे थे. एम्स रोड में बाल्मी गेट के नजदीक अचानक डिस्क ब्रेक मारने से अनियंत्रित बाइक ट्रक की चपेट में आ गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2022 8:47 AM

पटना के फुलवारीशरीफ के एम्स रोड में बाल्मी गेट के नजदीक अचानक डिस्क ब्रेक मारने से अनियंत्रित बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी जबकि उसी बाइक पर बैठा उसका भतीजा दूसरी तरफ जा गिरा, जो बाल-बाल बच गया. हादसे का वजह सड़क किनारे बिक्री का बालू और सड़क किनारे अतिक्रमण को बताया जा रहा है. घटना को देख लोग दौड़े और शव के पास से भतीजे को अलग किया. पटना सिटी के दीदारगंज के रामबाग निवासी सुमित कुमार (24 वर्ष) अपने भतीजे कश्यप कुमार का रिजल्ट लाने शनिवार को वाल्मी स्थित डीएवी स्कूल जा रहे थे.

लोगों ने बताया कि कश्यप कुमार (15 वर्ष) वाल्मी डीएवी में आठवीं क्लास का छात्र है. सुमित भतीजे के साथ बाइक से डीएवी विद्यालय से चंद कदम पहले वाल्मी गेट के नजदीक पहुंचा ही था कि अचानक सड़क किनारे बिखरे बालू के चलते डिस्क ब्रेक मारने से बाइक अनियंत्रित हो गयी और सुमित बीच सड़क पर दूर जा गिरा. इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सुमित को कुचल दिया जबकि उसका भतीजा कश्यप दूसरी तरफ गिरने से बाल-बाल बच गया. वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया.

डिवाइडर पर हचका लगने से ट्रैक्टर मालिक गिरा नीचे, कुचलकर मौत

फुलवारीशरीफ. जानीपुर थाना के ठीक सामने बने रोड डिवाइडर से गुजरने के दौरान बालू लोडेड ट्रैक्टर इतना जोर से उछला कि उस पर बैठा ट्रैक्टर मालिक गिर गया और ट्रैक्टर उसके ऊपर चढ़ गया. अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो हयी. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया. ट्रैक्टर मालिक की पहचान बिहटा के पैनाठी गांव निवासी बबुआनंद यादव के रूप में हुई. जानीपुर थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि बालू लोड ट्रैक्टर लेकर चालक और उसका मालिक बबूआनंद अकबरपुर की तरफ जा रहे थे. ट्रैक्टर इतनी रफ्तार में था की डिवाइडर पर उछल गया और ट्रक्टर मालिक गिर कर उसके नीचे आ गया.

Also Read: पटना का इनामी गैंगस्टर शंकर UP से धराया, चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए बुलाये जाने की संभावना

Next Article

Exit mobile version