11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में अनियंत्रित बाइक गिरी नहर में, दो युवकों की मौत; एक हफ्ते में सड़क हादसे में 9 लोगों की गई जान

औरंगाबाद जिले में सड़क दुर्घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. खासकर लगन का मौसम होने की वजह से रफ्तार बेकाबू हो गया है. पिछले एक सप्ताह की बात की जाये, तो औरंगाबाद में नौ लोगों की मौत हुई.

औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के बारा गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर नहर में समा गयी जिससे उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. घटना बुधवार की रात की है. मृतकों की पहचान झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के खडीहा निवासी दुधेश्वर सिंह के पुत्र राजेश कुमार व देवनाराण सिंह के पुत्र हरेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन से टकराने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर उतर कोयल नहर में गिर गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी.

नहर में डूबने से दो युवकों की मौत 

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक जिगरी दोस्त थे और अपने गांव से बाइक से नवीनगर थाना क्षेत्र के छोटकी पाढी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उनके आगे-आगे भी बरातियों की गाड़ी थी. जैसे ही सिंचाई कॉलोनी स्थित बारा गांव के समीप दोनों पहुंचे, वैसे ही अचानक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि दोनों बाइक सहित पानी से भरे नहर में गिर गये. डूबने से दोनों की मौत हो गयी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव 

इधर, सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर दुर्घटना ग्रस्त बाइक की जलती इंडीकेटर पर गयी, तो वहां पहुंचे और स्थिति देख पुलिस को सूचना दी. कुछ ही क्षण में पुलिस की टीम पहुंच गयी और दोनों युवकों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. रात में ही परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल भेज दिया. गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना के बाद बारात में तो कोलाहल मचा ही, खडीहा गांव में मातम का माहौल कायम हो गया.

लगातार हो रही दुर्घटना, एक सप्ताह में नौ लोगों की मौत

औरंगाबाद जिले में सड़क दुर्घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. खासकर लगन का मौसम होने की वजह से रफ्तार बेकाबू हो गया है. पिछले एक सप्ताह की बात की जाये, तो औरंगाबाद में नौ लोगों की मौत हुई. मंगलवार को भेड़िया गांव के समीप नेशनल हाइवे पर दो और ओवरब्रिज के समीप दो लोगों की मौत हुई. सोमवार की रात भी एक मौत हुई. अधिकतर घटनाओं के पीछे लापरवाही कारण बनी है. खासकर एनएच 139 और एनएच 19 पर हर दिन दुर्घटनाएं हो रही है. जहां तक घायलों की बात की जाये, तो संख्या दर्जनों में है. हर दिन औसतन एनएच पर आठ से दस लोग दुर्घटना में घायल हो रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें