व्यावसायिक शिक्षा से दूर हो सकती है बेरोजगारी
व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से ही बेरोजगारी की समस्या समाप्त की जा सकती है. समाज और देश की उन्नति के लिए व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है.
-पटना कॉलेजिएट स्कूल में गोष्ठी का हुआ आयोजन
संवाददाता, पटना
व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से ही बेरोजगारी की समस्या समाप्त की जा सकती है. समाज और देश की उन्नति के लिए व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है. ये बातें राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ जय नारायण दुबे ने पटना कॉलेजिएट स्कूल में ””सामाजिक एवं आर्थिक विकास में प्लस टू व्यावसायिक शिक्षा की भूमिका”” आयोजित गोष्ठी में कही. उन्होंने कहा कि स्कूल में व्यावसायिक विभाग में नामांकित 80 प्रतिशत बच्चे स्वरोजगार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और पढ़ाई के साथ कमाई को चरितार्थ कर रहे हैं. व्यावसायिक शिक्षक अमरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि 1993 से पारामेडिकल, अभियंत्रण एग्रीकल्चर, विषयों से संबंधित संचालित 25 ट्रेडों में आधे से अधिक विद्यालयों में कोई शिक्षक नहीं है. कार्यक्रम में डॉ राखी कुमारी, वंदना कुमारी, डॉ. स्मृति कुमारी, स्वीटी कुमारी, राजेश चौधरी, एहतेशाम, विजय कुमार सहित विद्यार्थी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है