कैंपस : लड़कियों और महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करने वाले स्कूलों को सम्मानित करेगा यूनेस्को
लड़कियों और महिलाओं के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करने वाले स्कूलों को यूनेस्को की ओर से सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए यूनेस्को ने 2024 प्राइज के लिए नॉमिनेशन शुरू कर दिया है.
संवाददाता, पटना लड़कियों और महिलाओं के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करने वाले स्कूलों को यूनेस्को की ओर से सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए यूनेस्को ने 2024 प्राइज के लिए नॉमिनेशन शुरू कर दिया है. नॉमिनेशन कराने की अंतिम तिथि 24 मई निर्धारित की गयी है. नॉमिनेशन ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा. इसके लिए यूनेस्को की ओर से लिंक भी जारी किया गया है. यूनेस्को की ओर से दो तरह के पुरस्कार संस्थानों को दिये जायेंगे. इसमें स्टैच्यू ऑफ यूनेस्को और फ्लाइर प्राइज गर्ल्स एजुकेशन को प्रोमोट करने के लिए दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है