Loading election data...

कैंपस : निजी स्कूलों में आरटीइ के तहत एडमिशन लेने वाले बच्चों को मुफ्त में मिलेगी यूनिफॉर्म और किताबें

शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) के तहत निजी स्कूलों में कमजोर वर्ग के बच्चों का कक्षा वन में नामांकन की प्रक्रिया जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 7:40 PM

-जिले में एक हजार बच्चों ने आरटीइ के तहत एडमिशन का दिया आवेदन

संवाददाता, पटना

शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) के तहत निजी स्कूलों में कमजोर वर्ग के बच्चों का कक्षा वन में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 जून निर्धारित है. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार आरटीइ के तहत निजी स्कूलों में नामांकन लेने वाले बच्चों से निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस नहीं लेने का निर्देश दिया गया है. साथ ही विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि इसके तहत नामांकन लेने वाले बच्चों को स्कूल संचालक की ओर से पाठ्यपुस्तक और पोशाक की भी व्यवस्था की जायेगी.

एक स्कूल को 10-10 बच्चों का लेना है नामांकन

आरटीइ के तहत इ-शिक्षा पोर्टल पर निबंधित निजी स्कूलों को अलाभकारी और कमजोर वर्ग के बच्चों को 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन लेना है, लेकिन इस बार नामांकन प्रक्रिया में विलंब होने के कारण शिक्षा विभाग ने एक निजी स्कूल को 10-10 बच्चों का नामांकन लेने का निर्देश दिया है. विभाग की ओर से आयोजित हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है, वे इसके लिए स्लम बस्ती, गांव और टोले में इसके लिए जागरूकता अभियान चलाएं

पटना जिले में आये 1071 आवेदन

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम नंदन ने बताया कि पटना जिले में निजी स्कूलों में नामांकन के लिए ज्ञानदीप पोर्टल पर 1071 बच्चों ने पंजीयन कराया है. इसमें 525 आवेदनों की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसमें 292 छात्र और 233 छात्राएं शामिल हैं. अन्य आवेदनों की जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों का भी निरीक्षण किया जायेगा. इस दौरान देखा जायेगा कि नामांकित बच्चे यहां पढ़ रहे हैं या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version