Loading election data...

Union Budget 2023 से आधी आबादी को है बड़ी उम्मीदें, किचेन को मिले महंगाई से मुक्ति, बेटियों को मिले सुरक्षा

Union Budget 2023 से गोपालगंज की महिलाओं को उम्मीद है कि एलपीजी, तेल, आटा, दाल सहित खाद्य सामग्री की कीमत में कमी के साथ-साथ कॉस्मेटिक्स और शृंगार प्रसाधन के कीमतों में भी बदलाव आने की उम्मीद गृहणियों को है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2023 3:27 AM
an image

गोपालगंज. देश का आम बजट एक फरवरी को पेश होने वाला है. महंगाई की मार से हर वर्ग परेशान है. खासकर महंगाई की मार ने किचेन का जायका जहां बिगाड़ दिया है, वहीं सजना-संवरना भी ओकेजनली हो गया है. ऐसे में इस बार आधी आबादी को उम्मीद है कि सरकार खासकर महिलाओं के लिए राहत भरी बड़ी घोषणा कर सकती है. एलपीजी, तेल, आटा, दाल सहित खाद्य सामग्री की कीमत में कमी के साथ-साथ कॉस्मेटिक्स और शृंगार प्रसाधन के कीमतों में भी बदलाव आने की उम्मीद गृहणियों को है. इसके अलावा ज्वेलरी, स्वास्थ्य और किताब-कॉपी पर राहत की उम्मीद आधी आबादी को है. प्रस्तुत है जिले की आधी आबादी को बजट से उम्मीद.

क्या बोलीं महिलाएं

  • किचन के सामान में आग लगी है. सरसों तेल और प्याज की कीमत रुला रही है. एलपीजी के दाम में लगातार इजाफा हुआ है. ऐसे में इस बार के बजट में सरकार को खासकर किचेन के सामान पर ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा मोबाइल की कीमत और रिचार्ज प्लान घटाकर दर कम करना चाहिए. -डेजी देवी, कामकाजी महिला

  • बजट में महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर विशेष प्रावधान होने चाहिए तथा विशेष अधिकार मिलने चाहिए. बजट महिला हितों का पोषण करना वाला होना चाहिए. बजट में महंगाई को नियंत्रित करने की जरूरत है. खाने से लेकर पढ़ाई, दवाई और आवागमन सहित हर जगह महंगाई ही महंगाई है. – तनु सोनी

  • आर्थिक रूप से कमजोर घरों की लड़कियों के लिए प्रोफेशनल शिक्षा देने की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए. शिक्षा के क्षेत्र में फीस में भी छूट मिलनी चाहिए. यह जातिगत नहीं होकर आर्थिक आधार होना चाहिए. किताब-कॉपी के दाम आसमान पर हैं. इसमें कमी आनी चाहिए. -रिंकी देवी, गृहिणी

  • दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है. रसोई गैसे लगातार महंगा हो रहा है, ऐसे में घर चलाना काफी मुश्किल होता जा रहा है. लगातार बढ़ती महंगाई से घर का बजट खराब होता जा रहा है. हाल में महंगाई दर में काफी अधिक वृद्धि देखने को मिली है. महंगाई पर काबू के लिए कदम उठाना चाहिए. – शिंपू कौल, गृहिणी

  • निर्मला सीतारमण इस आम बजट में महिलाओं का पूरा ख्याल रखें. महिलाओं और युवतियों को देश में घर के अंदर और घर के बाहर हर जगह सुरक्षा का कवच रहे. ऐसा कुछ सरकार को करना चाहिए, ताकि बेटी के घर से बाहर जाने पर माता-पिता को उसके आने तक मन में भय न रहे. – सरिता अग्रवाल, कारोबारी महिला.

Exit mobile version