बजट में बिहार को मिली रफ्तार की सौगात, 26 हजार करोड़ से बनेंगे पटना-पूर्णिया, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे…

Union Budget 2024-25 केंद्र सरकार ने पटना से पूर्णिया तक बनने वाले एक्सप्रेस वे के निर्माण को बजट में मंजूरी दे दिया है. 215 किलोमीटर लंबे इस एक्‍सप्रेसवे का फायदा बिहार के कई जिलों को होगा.यह बिहार का पला ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे होगा.

By RajeshKumar Ojha | July 23, 2024 1:30 PM
an image

Union Budget 2024-25 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है. इसमें सड़क-संपर्क परियोजनाओं को लेकर भी सौगात मिली है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को सदन में बजट पेश करते हुए पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे (Patna Purnia Expressway) और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए 26 हजार करोड़ रुपये देने का एलान किया है. पटना-पूर्णिया 300 किमी और गया- बक्सर-भागलपुर 386 किमी के इन दोनों ही एक्सप्रेस पर 100-100 किमी के पैच में चालू वित्त वर्ष के अंदर ही काम शुरू हो जाएगा.

इन शहरों को होगा लाभ

पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे के बनने से पटना, वैशाली, बेगुसराय, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा और पूर्णिया के लोगों को फायदा होगा. पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे करीब 215 किमी लंबा होगा. इसके बनने से पटना से पूर्णिया आने-जाने में केवल 3 घंटे ही लगेंगे. जबकि अभी इन दोनों शहरों के बीच की दूरी तय करने में करीब 8 घंटे का समय लगता है. इस पटना-पूर्णिया एक्‍सप्रेसवे बनने से दोनों शहर की दूरी भी 366 किलोमीटर से घटकर 215 किलोमीटर रह जाएगी.

ये भी पढ़ें… बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे के बनने का रास्ता साफ, चार घंटे में पूरी होगी इन दोनों शहरों के बीच की दूरी

डिप्टी सीएम ने की थी मांग

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने इन दोनों एक्सप्रेसवे के निर्णाण के लिए केंद्र सरकार से निर्माण के लिए आग्रह भी किया था. इसके निर्माण से बक्सर से पटना होते हुए भागलपुर तक 345 किमी एक्सप्रेस वे बनेगा. इसके निमार्ण से इन दोनों शहरों के बीच की दूरी कम हो जायेगी.

Exit mobile version