केंद्रीय बजट जनता प्रति विश्वासघात : वाम दल
भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी, सीपीआइ राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, फारवर्ड ब्लॉक और आरएसपी नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर 2025-26 के केंद्रीय बजट को जनविरोधी कहा है.
पटना .भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी, सीपीआइ राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, फारवर्ड ब्लॉक और आरएसपी नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर 2025-26 के केंद्रीय बजट को जनविरोधी कहा है. उन्होंने कहा राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 14-20 फरवरी तक बजट के खिलाफ और वैकल्पिक प्रस्तावों के समर्थन में व्यापक अभियान चलाया जायेगा. वाम दलों का कहना है कि बजट जनता की मूलभूत आवश्यकताओं, रोजगार और सामाजिक कल्याण को पूरी तरह नजरअंदाज करता है. सरकार की नीतियां अमीरों और बड़े कॉरपोरेट्स को अधिक लाभ पहुंचाने वाली हैं, जबकि आम जनता पर महंगाई, बेरोजगारी और घटती आय का बोझ बढ़ता जा रहा है.वाम दल इस जनविरोधी बजट के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे और जनता की वास्तविक जरूरतों को पूरा करने वाले बजट के लिए लड़ते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है