संवाददाता, पटना
इस्ट सेंट्रल रेलवे मेन्स कांग्रेस यूनियन के बैनर तले सोमवार को रेलवे कर्मियों ने पटना जंक्शन पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम, ओपीएस पेंशन स्कीम का विरोध किया. इसमें सैकड़ों रेलकर्मियों और यूनियन नेताओं ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को नकारते हुए सिर्फ पुरानी पेंशन स्कीम (ओल्ड पेंशन स्कीम) को ही सरकार से लागू करने की मांग की. वहीं जोनल उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम में 25 वर्ष की अनिवार्य सेवा शर्त से, जो कर्मचारी 35 वर्ष से अधिक उम्र में केंद्रीय नौकरी में भर्ती होंगे, उन्हें 50 प्रतिशत सुनिश्चित पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा. मौके पर महासचिव यूएस सिन्हा, जंगबहादुर यादव, किशोर कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाश, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार, सियाराम मंडल आदि रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है