Loading election data...

आज बिहार आयेगी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम, कोरोना के हालात का लेगी जायजा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की उच्च स्तरीय टीम संयुक्त सचिव लव कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में रविवार को बिहार आयेगी

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2020 5:54 AM

पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की उच्च स्तरीय टीम संयुक्त सचिव लव कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में रविवार को बिहार आयेगी. पटना पहुंचने पर टीम यहां राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. सूत्रों के मुताबिक बैठक के बाद यह टीम गया के लिए प्रस्थान करेगी. गया स्थित कोविड 19 के लिए डेडिकेटेड अस्पताल के साथ अन्य अस्पतालों में जाकर कोरोना जांच व इलाज को लेकर किये गयेउपाय की जानकारी प्राप्त करेगी.

केंद्रीय टीम इसके अतिरिक्त किसी एक कंटेनमेंट जोन का भी दौरा करेगी और वहां कोरोना के कारण उत्पन्न हालात व राज्य सरकार के द्वारा की गयी कार्रवाई के बाद वस्तुस्थिति से अवगत होगी. इस टीम में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ एसके सिंह और एम्स के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीरज निश्छल भी शामिल रहेंगे. टीम देर शाम नयी दिल्ली लौट जायेगी.

पीएमसीएच अब होगा कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल

राज्य सरकार ने कोरोना के मरीजों की सुविधा और जांच की अधिक से अधिक संख्या बढ़ाने के लिए कई कारगर उपाय किये हैं. शनिवार को सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के इलाज के लिए नामित अस्पतालों में 24 घंटे काम करने वाले सपोर्ट सिस्टम की तैनाती के आदेश दिये. इसके तहत कोरोना के इलाज वाले अस्पतालों में डाक्टरों और मरीजों को तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस टीम में हेल्थ मैनेजर व अन्य कर्मियों की तैनाती होगी. शिफ्ट में यह टीम काम करेगी. इसमें कई फोन नंबर भी उपलब्ध होंगे, जिन पर कोई भी व्यक्ति अपना इलाज, जांच और इसमें आ रही दिक्कतों की शिकायत कर सकेगा.

Next Article

Exit mobile version