कल पटना आयेगी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम, कोरोना के हालात की करेगी समीक्षा
coronavirus in bihar बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे की समीक्षा करने और स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विशेष टीम रविवार को पटना पहुंच रही है
पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे की समीक्षा करने और स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विशेष टीम रविवार को पटना पहुंच रही है. टीम का नेतृत्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल करेंगे. टीम में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ एसके सिंह, एम्स मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीरज निश्चल शामिल हैं.
इस मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में शुक्रवार को नयी दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इसमें बिहार की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई और इस बारे में निर्णय लिया गया. यह टीम बिहार पहुंच कर यहां के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य की मौजूदा स्थिति और कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने पर चर्चा करेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने बताया कि बिहार की स्थिति पर पैनी नजर है.
केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारी वहां के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क बनाये हुए हैं. सभी तरह की जरूरतों के बारे में लगातार पूछा जा रहा है और उसे जल्द-से-जल्द मुहैया कराने के लिए भी तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए हर संभव मदद की जायेगी. बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदान, विशेष कार्य अधिकारी राजेश भूषण और संयुक्त सचिव लव अग्रवाल समेत अन्य मौजूद थे.