केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल 27 को पटना आयेंगे

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 27 अप्रैल को पटना आयेंगे. श्री मेघवाल पटना के मिलर हाइस्कूल में भाजपा द्वारा चल रहे डाॅ भीमराव आंबेडकर अभियान समारोह को संबोधित करेंगे.

By RAKESH RANJAN | April 25, 2025 1:27 AM

पटना. केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 27 अप्रैल को पटना आयेंगे. श्री मेघवाल पटना के मिलर हाइस्कूल में भाजपा द्वारा चल रहे डाॅ भीमराव आंबेडकर अभियान समारोह को संबोधित करेंगे. डाॅ आंबेडकर सम्मान अभियान बिहार के सभी जिलों मे होना है. इसी के तहत शुक्रवार को नवादा में राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया सभा को संबोधित करेंगे.भाजपा देश स्तर पर 14 अप्रैल से आंबेडकर सम्मान अभियान मना रही है. अधिकतम जिलों में यह कार्यक्रम हो चुका है और बचे हुए जिलों मे महीने के अंत तक हो जायेगा.यह जानकारी भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है