Love Jihad: बिहार में भी लव जिहाद के खिलाफ आयेगा कानून? गिरिराज सिंह ने की ये मांग
Love jihad, Law on Love Jihad : भाजपा अपनी गठबंधन सरकार वाले राज्य बिहार में भी लव जिहाद कानून बनाना चाहती है. इस लेकर केंद्रीय मंत्री व बिहार के कद्दावर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने शनिवार को बयान दिया है.
Love jihad, Law on Love Jihad : मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक हो या गुजरात सभी भाजपा शासित राज्य लव जिहाद पर कानून बनाने की तैयारी में हैं. वहीं हरियाणा, कर्नाटक के बाद अब भाजपा अपनी गठबंधन सरकार वाले राज्य बिहार में भी लव जिहाद कानून बनाना चाहती है. इस लेकर केंद्रीय मंत्री व बिहार के कद्दावर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने शनिवार को बयान दिया है.
मेरा मानना है कि लव जिहाद आज सामाजिक समरसता के लिए एक तरह से कैंसर हो गया है… अब कई राज्य इसके लिए कानून बनाने की मुहिम में लग गए हैं। बिहार को भी इसको सांप्रदायिकता का नाम न देकर सामाजिक समरसता के लिए लव जिहाद पर काम करने की जरूरत है : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह pic.twitter.com/ah7F6wpCOP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2020
अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा कि मेरा मानना है कि लव जिहाद आज सामाजिक समरसता के लिए एक तरह से कैंसर हो गया है… अब कई राज्य इसके लिए कानून बनाने की मुहिम में लग गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिहार को भी इसको सांप्रदायिकता का नाम न देकर सामाजिक समरसता के लिए लव जिहाद पर काम करने की जरूरत है.
बता दें कि देश के कई राज्यों में लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग तेज होती जा रही है. मध्य प्रदेश सरकार के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (CM Yogi) ने लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, लव जिहाद को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जंग में तेज होती जा रही है. शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह शब्द उसने देश को बांटने व सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने के लिए गढ़ा है. वहीं आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को भारती जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा हमला बोला.