Bihar Teacher Transfer: बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की पहली बैठक रविवार को संघ भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा के नेतृत्व में की गयी. इसमें शिक्षक और संगठन हित में 12 मुद्दों पर सहमति बनी.
सर्टिफिकेट जांच के आधार पर स्थानांतरण का विरोध
संघ के अध्यक्ष ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि शिक्षा विभाग जल्द ही सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कराएगा और काउंसलिंग के बाद उनका तबादला करेगा, जो गलत है. उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा विभाग ऐसा कोई निर्णय लेता है तो बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ इसका पुरजोर विरोध करेगा. जरूरत पड़ी तो पूरे राज्य के सभी स्कूलों में तालाबंदी भी की जाएगी.
ई-शिक्षाकोष पोर्टल की परेशानी
संघ के अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से हाजिरी बनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा दबाव दिया जा रहा है, जबकि इंटरनेट नहीं रहने के कारण शिक्षकों को हाजिरी बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बहुत सारे शिक्षकों की हाजिरी तो बन ही नहीं पा रही और बच्चों की हाजिरी भी ई-शिक्षाकोष के माध्यम से ही बनाने के लिये कहा जा रहा जो संभव नहीं है.
Also Read: गया में जल्द बनेगा विश्वस्तरीय पर्यटन कॉरिडोर, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं, जानें कितना होगा खर्च
हाजिरी के लिए आसान व्यवस्था लागू करने की मांग
सुदूर देहाती इलाके में इंटरनेट नहीं रहने के कारण ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से हाजिरी नहीं बनायी जा सकती है. उन्होंने इस व्यवस्था को समाप्त कर कोई आसान व्यवस्था लागू करने की मांग की है.