पटना छात्र संघ चुनाव में जाप के उम्मीदवार वोटरों के कदमों पर गिरकर मांग रहे वोट, यहां देखें तस्वीरें

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपने लिए प्रचार कर रहे हैं. एक तरफ जहां मैदान में खड़े होने वाले उम्मीदवार छात्रों के लिए किए गए वादे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करने की बात कह रहे हैं. वहीं, जाप के उम्मीदवार छात्राओं के कदमों पर गिरकर मांग रहे वोट मांग रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2022 1:25 PM
undefined
पटना छात्र संघ चुनाव में जाप के उम्मीदवार वोटरों के कदमों पर गिरकर मांग रहे वोट, यहां देखें तस्वीरें 6

जाप प्रत्याशी दीपांकर छात्राओं से वोट देने की अपील कर रहे है. छात्राओं के पैरों पर गिरकर अपने पक्ष में समर्थन देने की अपील कर रहे है.

पटना छात्र संघ चुनाव में जाप के उम्मीदवार वोटरों के कदमों पर गिरकर मांग रहे वोट, यहां देखें तस्वीरें 7

जाप प्रत्याशी दीपांकर छात्राओं से वोट मांग रहे है. जाप पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए खड़े उम्मीदवार दीपांकर प्रकाश ने कहा कि छात्र-छात्रों को पटना में बन रहे मेट्रो में सफर करने की मुफ़्त व्यवस्था होनी चाहिए.

पटना छात्र संघ चुनाव में जाप के उम्मीदवार वोटरों के कदमों पर गिरकर मांग रहे वोट, यहां देखें तस्वीरें 8

जाप पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए खड़े उम्मीदवार दीपांकर प्रकाश ने कहा कि 24 घंटे फ्री लाइब्रेरी की सुविधा भी मिलनी चाहिए. जीतने के बाद वो छात्रों के लिए इन सभी मुद्दों अपर काम करेंगे.

पटना छात्र संघ चुनाव में जाप के उम्मीदवार वोटरों के कदमों पर गिरकर मांग रहे वोट, यहां देखें तस्वीरें 9

जाप पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए खड़े उम्मीदवार दीपांकर प्रकाश ने छात्राओं के कदमों में गिर-पड‍़ जा रहे है. उन्होंने छात्राओं से भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे है.

पटना छात्र संघ चुनाव में जाप के उम्मीदवार वोटरों के कदमों पर गिरकर मांग रहे वोट, यहां देखें तस्वीरें 10

जाप पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए खड़े उम्मीदवार दीपांकर प्रकाश ने छात्राओं के कदमों में माथा टेक दिया है. दोनों हाथ जोड़ कर इन्होंने वोट मांग रहे है. वोटरों का पैर छूकर समर्थन मांग रहे है.

Next Article

Exit mobile version