अज्ञात वाहन ने गार्ड को रौंदा मौत, सड़क जाम हंगामा

अहियापुर गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन साइकिल सवार वृद्ध सह गार्ड को रौंदते हुए फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 12:54 AM

बिहटा. मंगलवार देर शाम बिहटा थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन साइकिल सवार वृद्ध सह गार्ड को रौंदते हुए फरार हो गया. मौके पर ही गार्ड की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी उपेंद्र पंडित (50 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने कड़ी कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग को लेकर बिहटा-शिवाला सरमेरा मुख्य सड़क पर शव रखकर आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन व सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों का कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया. बताया जाता है, कि उपेंद्र पंडित निजी कंपनी में प्राइवेट गार्ड थे. रोज की तरह मंगलवार शाम को भी निजी कंपनी में साइकिल से ड्यूटी जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटना की बाद से मृतक की पत्नी समेत तीन बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा डीएसपी पंकज कुमार मिश्र ने कहा की सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है. मुआवजे की मांग को लेकर कुछ देर के लिए लोगों ने सड़क जाम कर रखा था. जिन्हें मुआवजे का आश्वासन दिए जाने के बाद सड़क जाम से हटाया गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version