अनलॉक-1 : बिहार में आज से खुलेंगे सभी पार्क व चिड़ियाघर
लॉकडाउन के करीब 77 दिनों के बाद सोमवार को महावीर मंदिर, पटना जंक्शन जामा मस्जिद, तख्त श्री हरिमंदिर साहिब सहित तमाम मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च खुल गये. अब अनलॉक-1 में मंगलवार से पटना जू भी खुल जायेगा.
पटना : लॉकडाउन के करीब 77 दिनों के बाद सोमवार को महावीर मंदिर, पटना जंक्शन जामा मस्जिद, तख्त श्री हरिमंदिर साहिब सहित तमाम मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च खुल गये. अब अनलॉक-1 में मंगलवार से पटना जू भी खुल जायेगा. लेकिन, दर्शक अभी पटना जू के जानवरों का दीदार नहीं कर पायेंगे. पटना जू सिर्फ सुबह 5:30 बजे से लेकर सुबह 10:30 बजे तक ही खुला रहेगा. जू के डायरेक्टर अमित कुमार ने बताया कि इस अवधि में दर्शकों को केवल वनस्पति प्रक्षेत्र में घूमने की अनुमति होगी. वे सिर्फ प्रकृति का आनंद ले सकेंगे. कोई भी जानवर को देखने का मौका नहीं मिलेगा. इस दौरान पास धारक और अन्य दर्शक भी टिकट ले कर घूम पायेंगे. इसके लिए दर्शकों को नियमों का पालन करना होगा, ताकि किसी तरह की दिक्कतें न हो और दर्शकों के बीच में सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा पालन किया जा सके. मालूम हो कि लॉकडाउन लगने से पहले ही कोरोना महामारी को देखते हुए संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) 14 मार्च को बंद कर दिया गया था.
नहीं मिलेगी कोई अन्य सुविधा
जू डायरेक्टर ने बताया कि पटना जू के अंदर दर्शक सुबह 10:30 बजे तक सिर्फ पार्क घूमेंगे. इस दौरान जू में मछली घर, सांप घर, थ्री डी सिनेमा बंद रहेगा. अगले आदेश तक पटना जू सिर्फ सुबह में ही खुलेगा. यह विशेष रूप से उनके लिए हैं, जो मॉर्निंग वॉक करने या सुबह में पेड़-पौधों के बीच बैठना पसंद करते हैं.
इन नियमों का किया जायेगा पालन
– खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण नहीं होने पर ही दर्शक उद्यान में प्रवेश करेंगे
– पार्क परिसर में प्रवेश करते समय सभी दर्शक को फेस मास्क पहनना अनिवार्य है
– परिसर में प्रवेश के समय शरीर का तापमान जांच कराना जरूरी है
– परिसर में घूमने के दौरान वॉशरूम, वाटर प्वाइंट जैसे जगहों पर सोशल डिस्टैसिंग बना कर रखना होगा
– दर्शकों को बनाये गये रास्ते पर ही चलना होगा किसी अन्य रास्तों पर जाना मना है
– पान-मसाला, गुटखा और तंबाकू पर पूरी तरह प्रतिबंध है
– दर्शकों को अपने साथ सैनिटाइजर, मास्क, वाटर बोतल साथ लाना होगा
– बुजुर्ग एवं छोटे बच्चे आने से बचें
Posted By : Rajat Kumar