Unlock 5 Bihar: लंबे समय बाद खुले मॉल और मार्केट तो पटना में उमड़ पड़ी भीड़, नहीं खुले सिनेमा हॉल
कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ते ही सिनेमा हॉल, मॉल और बाजारों को अनलॉक कर दिया गया है. अनलॉक के पहले दिन शनिवार को राजधानी के मार्केट और मॉल में भीड़ दिखी. हालांकि सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स नहीं खुले. इन सबके बीच राजधानी के प्रमुख मार्केट में कोविड गाइडलाइन का पालन बहुत कम ही लोग करते नजर आये.
कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ते ही सिनेमा हॉल, मॉल और बाजारों को अनलॉक कर दिया गया है. अनलॉक के पहले दिन शनिवार को राजधानी के मार्केट और मॉल में भीड़ दिखी. हालांकि सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स नहीं खुले. इन सबके बीच राजधानी के प्रमुख मार्केट में कोविड गाइडलाइन का पालन बहुत कम ही लोग करते नजर आये. दुकानदारों के मास्क नाक के नीचे आ गये हैं. कुछ लोग भी मास्क को फैशन समझ कर हाथ में लेकर चल रहे हैं. प्रशासन की अनदेखी व सख्ती के अभाव में लोग मार्केट में भीड़-भाड़ के बीच घूम रहे हैं.
मॉल प्रबंधकों का कहना है कि लंबे समय के बाद मॉल खुले हैं. बहुत से लोग अब भी मॉल खुलने को लेकर दुविधा में हैं, लेकिन उम्मीद है कि धीरे-धीरे संख्या में इजाफा होगा. पीएंडएम मॉल के महाप्रबंधक रतन सिंह ने बताया कि आज 7000 से अधिक लोग मॉल में आये. ब्रांडेड सभी शोरूम और फूड कोर्ट खुले. मॉल में आने वाले युवाओं की संख्या सबसे अधिक रही.
एग्जीबिशन रोड स्थित बिग बाजार के स्टोर प्रबंधक स्वर्णवा चक्रवर्ती ने बताया कि आज से पूरी तरह स्टोर शुरू हो गया है. पहला दिन होने के कारण कम लोग आये. उन्होंने बताया कि ग्राहकों को कोरोना के नियम को सख्ती से पालन करना होगा.
दूसरी ओर न्यू मार्केट, पटना मार्केट, हथुआ मार्केट, बाकरगंज, ठाकुरबाड़ी रोड, चांदनी मार्केट की दुकानें और शोरूम को कारोबारियों ने पूरी क्षमता के साथ काम शुरू कर दिया है. खेतान मार्केट की एक दुकान पर काम कर रहे व्यक्ति से जब पूछा गया कि आपने मास्क क्यों नहीं लगाया है, तो जवाब मिला, वैक्सीन लगवा ली है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan