20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उन्नाव हादसे में मृतक के परिजनों को मिलेगा प्रवासी योजना का लाभ

श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बुधवार को यूपी के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुई बस दुर्घटना में बिहार के लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया है.

संवाददाता,पटना श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बुधवार को यूपी के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुई बस दुर्घटना में बिहार के लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि मृतक व घायलों के साथ पूरी सरकार खड़ी है. श्रम संसाधन विभाग की ओर से प्रवासी मजदूर योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना में मृतक के परिजनों को दो लाख मुआवजा दिया जायेगा. विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बिहारियों की पहचान के बाद अधिकारी उनके घर जाकर अनुदान की राशि देंगे. हादसे पर राज्यपाल ने जताया शोक: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने यूपी के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुई सड़क दुर्घटना में बिहार के लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. वहीं, उन्होंने उन्हें धैर्य, साहस एवं सम्बल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. राज्यपाल ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्नाव में हुए बस हादसे पर सम्राट ने जताया शोक : उपमुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की . दुर्घटना हृदय विदारक है: नित्यानंद राय : उन्नाव बस दुर्घटना पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है.भगवान से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. इधर, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी और विधान पार्षद संजय मयूख ने उन्नाव सड़क हादसे में बिहार के आठ यात्रियों की मौत पर गहरी संवदेना व्यक्ति की. वहीं, घायलों की बेहतर इलाज के लिएउन्होंने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से फोन पर बात की है.श्री मयूख ने उपमुख्यमंत्री से घायलों के समुचित इलाज व अन्य व्यवस्था करने का आग्रह किया.परिजनों को मिले 25 लाख मुआवजा : डॉ अखिलेश : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दर्जनों लोगों की मृत्यु पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि बिहार के शिवहर से दिल्ली जा रही इस बस में मरनेवाले बिहार के रहने वाले हैं. मृतकों के परिजनों के लिए राज्य सरकार से अविलंब 25 लाख और घायलों को 10 लाख का मुआवजा उपलब्ध करावे. इस दर्दनाक हादसे में शिवहर सीतामढ़ी और मोतिहारी के अधिकतर मृतक व घायल शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें