15 अगस्त के बाद चिराग पासवान का यूपी में ‘आशीर्वाद यात्रा’, जानें क्या है रणनीति
UP Assembly Election 2022 चिराग पासवान 15 अगस्त के बाद यूपी में अपनी 'आशीर्वाद यात्रा' करेंगे. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा चिराग गुट) ने इसको लेकर अपनी तैयारी शुरु कर दी है.
पटना. यूपी चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) (लोजपा चिराग गुट) ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. लोजपा प्रमुख चिराग पासवान(LJP leader Chirag Paswan) 15 अगस्त से यूपी में अपना ‘आशीर्वाद यात्रा’ (aasheervaad yaatra)शुरु करेंगे. लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पार्टी इसको लेकर अपनी तैयरी शुरू कर दी है.
बिहार में चिराग पासवान (Chirag Paswan) के ‘आशीर्वाद यात्रा’ में मिली सफलता के बाद लोजपा यूपी चुनाव(UP Assembly Election 2022) को देखते हुए वहां भी अपनी ‘आशीर्वाद यात्रा’ (aasheervaad yaatra)निकालेगी. पार्टी सूत्रों का कहना है कि बिहार के साथ साथ चिराग पासवान यूपी के बलिया, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, आजमगढ़, भदोही और मिर्जापुर में अपनी ‘आशीर्वाद यात्रा’ निकालेंगे. प्रभात खबर से बातचीत के क्रम में चिराग ने कहा कि यूपी में पार्टी के पास अपना जनाधार है. वहां से पूर्व में भी हमारी पार्टी के कई विधायक हुआ करते थे. हम एक बार फिर वहां पर अपना पुराना जनाधार मजबूत करेंगे. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा था कि इसपर अभी बोलना जल्दबाजी होगी. समझा जा रहा कि लोजपा ‘आशीर्वाद यात्रा’ के माध्यम से यूपी में अपना चुनाव भी शुरु कर देगी.