ठाकुर शक्तिलोचन: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बिहार भाजपा की भी बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है. यूपी चुनाव 2022 का बिगुल बजा तो बीजेपी ने अपनी कमर बिहार में भी कस ली. पार्टी अपने चुनिंदा कार्यकर्ताओं को चुनावी रणभूमि में उतारने जा रही है. यात्रा की जानकारी और रणनीति को लेकर लगातार वर्चुअल माध्यम से संवाद किये जा रहे हैं. भाजपा महिला मोर्चा की एक बड़ी टीम 16 जनवरी को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होगी, ऐसी जानकारी सामने आ रही है.
बिहार भाजपा के मजबूत सूत्रों की मानें तो यूपी चुनाव 2022 के लिए आगामी 16 जनवरी यानी रविवार को महिला मोर्चा की एक बड़ी टीम उत्तर प्रदेश कूच करेगी. जानकारी के अनुसार पटना जंक्शन से शाम की ट्रेन से महिला मोर्चा की पहली टीम उत्तर प्रदेश रवाना होगी. पहले 50 से अधिक महिलाओं की टीम रवाना की जा रही है. इसके बाद मोर्चा की और सदस्य भेजी जाएंगी. अलग-अलग जिलों से महिला पदाधिकारी पहले पटना पहुंचेगी और वहां से यूपी के लिए प्रस्थान करेंगी.
भाजपा के मजबूत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को महिला मोर्चा की एक टीम पटना से कानपुर के लिए रवाना होगी. यहां पहुंचकर भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार सभी पदाधिकारियों के बीच विधानसभा का बंटवारा होगा और उन्हें निर्धारित विधानसभा में भेजा जाएगा. बता दें कि हाल में ही प्रभात खबर ने इस बात की जानकारी दी थी कि जल्द ही भाजपा अपनी टीम को बिहार से यूपी भेजने वाली है.
Also Read: यूपी चुनाव 2022 के लिए कूच करेगी बिहार BJP की बड़ी फौज, चुनिंदा कार्यकर्ताओं का ट्रैवल प्लान तैयार
बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. कुल 7 चरणों में संपन्न होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का पहला फेज आगामी 10 फरवरी को है. भाजपा ने इस चुनाव में योगी आदित्यनाथ को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है. वहीं बिहार में भाजपा के वैसे कार्यकर्ताओं को यूपी फतह की जिम्मेदारी दी गयी है जिनमें बूथ लेवल पर पकड़ के साथ चुनाव में मजबूती से काम करने और योजना बनाने की क्षमता है.
Posted By: Thakur Shaktilochan