12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी चुनाव पर JDU अध्यक्ष आरसीपी सिंह का बड़ा ऐलान, बताया अपना प्लान

यूपी चुनाव को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है. इसको लेकर प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी रणनीति बना रही है. इसी क्रम में मंगलवार को जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने घोषणा कर दी है कि जेडीयू यूपी विधानसभा के चुनाव (UP Assembly Elections) में अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी.

पटना. यूपी चुनाव को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है. इसको लेकर प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी रणनीति बना रही है. इसी क्रम में मंगलवार को जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने घोषणा कर दी है कि जेडीयू यूपी विधानसभा के चुनाव (UP Assembly Elections) में अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी.

आरसीपी सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे यह अभी तय नहीं है, लेकिन हम इस बार यूपी विधानसभा के चुनाव लड़ेंगे यह तय है. बताते चलें कि वर्ष 2022 की शुरुआत में देश के पांच राज्यो में एक साथ विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन पूरे देश की नजर उत्तर प्रदेश इलेक्शन (UP Elections) पर टिकी हैं.

उन्होंने कहा कि पिछली बार वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के कारण पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी थी. हमने उनसे मिले फीडबैक के आधार पर इस बार मन बना लिया है कि यूपी विधान सभा का चुनाव लड़ा जाय. दिल्ली में इस बात को लेकर पार्टी के नेताओं में बातचीत जारी है. बहरहाल, जदयू ने यूपी में चुनाव लड़ने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन जदयू उत्तर प्रदेश में अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी या फिर एनडीए के सहयोगी के रूप में चुनाव लड़ेगी. इसपर अभी पत्ता साफ नहीं किया है.

इस सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि पहले वह अपनी पार्टी की स्थिति का आकलन करेंगे फिर गठबंधन की बातचीत करेंगे. फिलहाल जदयू एनडीए का पार्ट है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में वह एनडीए के सहयोगी के रूप में 2 सीटों पर चुनाव लड़ा चुकी है. यूपी में अभी तय नही हुआ कि जदयू किसके साथ चुनाव लड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें