18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News: शराब तस्करों का पीछा कर रही बिहार पुलिस को यूपी पुलिस ने घंटों बैठाया, तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक भागने में सफल रहा, वहीं भागने में उसका मोबाइल गिर गया था. उसके नंबर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों शराब तस्करों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

गोपालगंज में शराब माफियाओं के साथ यूपी पुलिस ने कुचायकोट थाने के जवानों पर हमला कर दिया. इसमें कुचायकोट थाने के चालक अमित कुमार घायल हो गये. उसका कुचायकोट अस्पताल में इलाज कराया गया. यूपी व कुचायकोट पुलिस के बीच झड़प हो गयी. बाद में बहादुर चौकी की पुलिस ने कुचायकोट थाने के जवानों को बैठा लिया. घंटों बैठाने के बाद कुचायकोट व तरेया सुजान थानेदार ने एक साथ बैठकर मामले को खत्म किया. हालांकि पुलिस ने तीन तस्करों को दबोच लिया. वहीं शराब माफिया भागने में सफल रहा. पुलिस ने एक कार से 1790 बोतल शराब जब्त कर ली. शराब तस्करों का बड़ा नेटवर्क सामने आया है. यूपी के सीमावर्ती इलाके के तस्करों के शामिल होने से यूपी पुलिस उनको कवर देने में जुटी थी. हालांकि इस मामले की हाइलेवल जांच शुरू हो गयी है. शराब की खेप वैशाली ले जाने की बात सामने आयी है.

यूपी बॉर्डर पर जांच के दौरान पकड़ी गयी शराब की खेप

कुचायकोट पुलिस एनएच 28 पर बथना कुट्टी के पश्चिम वाहन जांच कर रही थी. यूपी की ओर से आ रही जाइलों कार में बैठे तस्कर पुलिस को देखते ही कार खड़ा कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया. बॉर्डर पर यूपी के बहादुर पुलिस चौकी के पास पहले से लाइनर मौजूद थे, जो कुचायकोट पुलिस के सादे वेश में देख उनपर हमला कर दिया. इसमें यूपी की पुलिस भी शामिल हो गयी. कुचायकोट पुलिस के जवानों ने बिहार पुलिस होने की बात कही. इसी क्रम में तीन तस्करों को जवानों ने दबोच लिया. हालांकि यूपी पुलिस ने बहादुर चौकी पर तस्कर समेत जवानों को बैठा लिया. इसकी जानकारी मिलने पर कुचायकोट थानाध्यक्ष किरण शंकर पुलिस बल के साथ पहुंचे. तरेया सुजान थानेदार को बुलाया गया. उसके बाद मामले को खत्म किया गया. पुलिस तस्करों को लेकर कुचायकोट आयी.

तस्करों की नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक भागने में सफल रहा, वहीं भागने में उसका मोबाइल गिर गया था. उसके नंबर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. गिरफ्तार तस्करों में वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के सिरसा बिरन गांव का विमल कुमार तथा यूपी के कुशीनगर जिला के तरेयासुजान थाना क्षेत्र के तरेया किनवारी टोला गांव का दिनेश राय व विवेक राय शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों शराब तस्करों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तस्करों के लोकल कनेक्शन होने के कारण उसकी जांच तेज हो गयी है.

कबाड़ में छिपाकर लायी जा रही 17 कार्टन विदेशी शराब जब्त

कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट पर कबाड़ में छुपाकर लायी जा रही हरियाणा निर्मित 17 कार्टन शराब के साथ दो तस्करों को उत्पाद विभाग की टीम ने दबोच लिया. हरियाणा से बाइक वाली कबाड़ के ठेले में कबाड़ के बीच 17 कार्टन विदेशी शराब लेकर मुजफ्फरपुर लेकर जा रहा था. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराब तस्कर से पूछताछ की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक तस्कर अपना नाम पल-पल बदल रहे थे.

Also Read: बिहारशरीफ में शराब और शबाब के साथ नववर्ष का जश्न मनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने 10 लोगों को लिया हिरासत में
खेत से 120 बोतल शराब बरामद

उचकागांव थाना क्षेत्र के पिड़रा और बालाहाता गांव के बीच चंवर में स्थित एक खेत में पुलिस ने छापेमारी कर बोरे में छिपा कर रखी गयी 90 बोतल देसी और 30 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस को देख कर आरोपित भागने में सफल रहा. मामले को लेकर थाना क्षेत्र के पिडरा गांव के मोहन साह के विरूद्ध प्राथमिकी कर पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें