24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी पुलिस के एनकाउंटर में ढेर हुआ बिहार का शराब माफिया, चलती ट्रेन से RPF जवानों को फेंका था बाहर

यूपी पुलिस के एनकाउंटर में बिहार का एक शराब माफिया ढेर हो गया. इसने चलती ट्रेन से दो जवानों को बाहर फेंक दिया था जिससे उनकी मौत हो गयी थी. पुलिस ने इसे मार गिराया.

UP Encounter News: पटना के फुलवारीशरीफ के मंसूर गली का रहने वाला शराब माफिया मो. जाहिद उर्फ सोनू को यूपी पुलिस ने गाजीपुर में एनकाउंटर में मार गिराया. लेकिन सोनू का सहयोगी फरार होने में सफल रहा. इस एनकाउंटर में यूपी पुलिस के दो जवान भी जख्मी हो गये. इसने आरपीएफ के दो जवानों की हत्या कर दी थी. इसके बाद इसका नाम सामने आया था और यूपी पुलिस लगातार इसके पीछे लगी थी.

गाजीपुर में घेरकर मार गिराया

यूपी एसटीएफ को यह जानकारी मिली कि यह गाजीपुर के गहमर थाने के दिलदार नगर जमानियां मोड़ पर है. इसके बाद उसकी घेराबंदी की गयी तो इसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया. लेकिन यूपी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो वह घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है.

ALSO READ: Bihar Weather: तूफान का भागलपुर-पूर्णिया में भी दिख रहा असर, आसपास के जिलों का भी जानिए मौसम…

चलती ट्रेन से RPF जवानों को फेंका था बाहर

बताया जाता है कि मो जाहिद उर्फ सोनू और उसका सहयोगी यूपी से ही बिहार में शराब तस्करी करता था. ये लोग 19 अगस्त की रात को शराब की खेप लेकर गुवाहाटी एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार हुये थे. उसी बोगी में आरपीएफ के जवान जावेद खान व प्रमोद कुमार भी सुरक्षा को लेकर सवार हुए. इन दोनों को मोकामा तक आना था. इसी बीच दोनों जवानों को शराब की खेप की जानकारी मिली तो उसे जब्त करने की कोशिश की. लेकिन मो जाहिद उर्फ सोनू के ग्रुप से दोनों जवानों की मारपीट हो गयी. मो जाहिद और उसके ग्रुप ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया लेकिन जवानों ने ऐसा करने नहीं दिया. इसके बाद शराब माफियाओं ने दोनों जवानो को चलती ट्रेन से फेंक कर हत्या कर दी. उन दोनों जवानों का शव 20 अगस्त को गहमर थाना के बकैनिया गांव में झाड़ी में मिला था.

यूपी पुलिस लगातार कर रही थी खोज

प्रमोद मूल रूप से भोजपुर के रहने वाले थे. जबकि जावेद गाजीपुर के देवैथा गांव के रहने वाले थे. मामला गंभीर होने के कारण यूपी पुलिस इन शराब तस्करों के पीछे लग गयी और छह को पकड़ कर जेल भेज दिया. लेकिन मो जाहिद व उसके ग्रुप के पीछे यूपी पुलिस लगातार लगी हुई थी. सोनू के भाई को यूपी पुलिस ले गई थी चार दिन पहले यूपी पुलिस फुलवारीशरीफ आयी थी और मो जाहिद के भाई पिंटू को अपने साथ ले गयी थी. इधर, मंगलवार की सुबह मो जाहिद के एनकाउंटर में मौत होने की जानकारी उसके परिजनों को मिली तो सभी यूपी के लिए रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें