रणजी मैच खेलने पटना पहुंची यूपी की टीम, बिहार से मुकाबला 23 जनवरी से

मोइनुल हक स्टेडियम में 23 जनवरी से बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी का खेला जायेगा. सोमवार देर शाम उत्तर प्रदेश की टीम पटना पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 1:15 AM

पटना़ मोइनुल हक स्टेडियम में 23 जनवरी से बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी का खेला जायेगा. सोमवार देर शाम उत्तर प्रदेश की टीम पटना पहुंची. टीम के खिलाड़ियोंं और अधिकारियों का पटना हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया. इस दौरान बिहार सरकार की तरफ से उप सचिव नीलेश कुमार, बीसीए के लाइजनर अधिकारी रूपक कुमार और अन्य लोग उपस्थित रहे. दोनों टीमें 21 और 22 जनवरी को मोइनुल हक स्टेडियम में अभ्यास करेगी. बिहार की टीम ने चालू घरेलू सत्र में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर विपक्षी टीमों को कड़ी चुनौती दी है. बिहार टीम के कप्तान और कोच ने कहा कि टीम ने रणनीतिक तौर पर अभ्यास किया है और घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. इस मैच में उतर प्रदेश टीम की तरफ से आर्यन जुरेल (कप्तान), शिवम मावी, सौरभ कुमार, प्रियम गर्ग जैसे खिलाड़ियों के अलावा कुछ और प्रसिद्ध खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. यूपी टीम के मुख्य कोच पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुनील जोशी हैं जबिक डायरेक्ट पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय हैं. वहीं, बीसीए का कहना कि बिहार की टीम भी अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने के लिए उत्साहित और आत्मविश्वास से भरी हुई है. जीत की पूरी तैयारी के साथ बिहार की टीम 23 जनवरी को मैदान में उतरेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version