यूपी के बर्तन कारोबारी पटना से गायब, अपहरण की आशंका
यूपी के बर्तन काराेबारी माे आलम पटना से संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गये हैं.
संवाददाता, पटना यूपी के बर्तन काराेबारी माे आलम पटना से संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गये हैं. आलम मूल रूप से यूपी के मुराबादबाद के जन्नतनगर, जयंतीपुर के रहने वाले हैं. वे व्यवसाय को लेकर पटना आये थे. इसके पूर्व भी वे कई बार पटना व मुजफ्फरपुर आ चुके थे. वे बर्तन की सप्लाई करते थे और बकाया पैसा लेने के लिए आते थे. बकाया पैसा लेने के लिए वे 31 मार्च काे पटना आये और एग्जीबिशन राेड स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरे. लेकिन पांच अप्रैल की शाम से उनका मोबाइल ऑफ बताने लगा. कई बार कॉल के बावजूद फोन स्विच ऑफ होने के कारण परिजनों को चिंता हुई. परिजन उस समय और परेशान हो गये जब वे ईद पर भी घर नहीं पहुंचे. इसके बाद आलम के भाई माे गुलजार पटना पहुंचे और गुमशुदगी की जानकारी गांधी मैदान थाना पुलिस को दी. साथ ही उन्होंने अपहरण की भी आशंका जतायी. गांधी मैदान थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और खोजबीन की जा रही है. मो गुलजार ने बताया कि भाई के पास 60 हजार रुपये थे. उनसे अंतिम बार तीन अप्रैल को बात हुई थी. उन्होंने ईद पर घर आने की जानकारी दी थी. लेकिन पांच अप्रैल को उनका फोन स्विच ऑफ था और अब तक नहीं खुला है.