पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और यूपीए-कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने चीन और कांग्रेस के बीच साठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में चीनी उत्पाद की बिक्री से गरीबों का रोजगार छिन गया. वहीं, केंद्रीय मंत्री व गिरिराज सिंह ने भी राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले चीनी चंदे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
सुशील मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि ”हमारे कुम्हारों से दीये, खिलौने और मूर्तियां बनाने तक का रोजगार जिस यूपीए सरकार ने छीना, उसमें लालू प्रसाद यादव पावरफुल मंत्री थे, लेकिन चीनी उत्पाद के लिए लाल कालीन बिछानेवाली नीतियों का विरोध नहीं कर सके. लालू प्रसाद यादव आज भी सीमा पर तैनाव पैदा करने और हमारे 20 जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार चीन के साथ खड़ी कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं. राजद और कांग्रेस ने हमेशा राजनीतिक लाभ के लिए देशहित से विश्वासघात किया.”
हमारे कुम्हारों से दीये, खिलौने और मूर्तियां बनाने तक का रोजगार जिस यूपीए सरकार ने छीना, उसमें लालू प्रसाद पावरफुल मंत्री थे, लेकिन चीनी उत्पाद के लिए लाल कालीन बिछाने वाली नीतियों का विरोध नहीं कर सके।
लालू प्रसाद आज भी सीमा पर तनाव पैदा करने और हमारे 20 जवानों की शहादत के…. pic.twitter.com/cSnttsq9Ki— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 26, 2020
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि ”चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से कांग्रेस के समझौते और सोनिया गांधी की अध्यक्षतावाले राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले 90 लाख के चीनी चंदे की भारी कीमत देश की अर्थव्यवस्था को चुकानी पड़ी. कांग्रेस नेतृत्ववाली यूपीए सरकार ने भारतीय बाजार को चीन के लिए खोल दिया, जिससे भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग बुरी तरह टूट गये. राजीव गांधी फाउंडेशन को मिला चीनी चंदा स्वदेशी उद्योगों को बरबाद करने के लिए दी गयी रिश्वत थी.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से कांग्रेस के समझौते और सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले 90 लाख के चीनी चंदे की भारी कीमत देश की अर्थव्यवस्था को चुकानी पड़ी।
कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने भारतीय बाजार को चीन केे लिए खोल दिया, जिससे भारत के सूक्ष्म.. pic.twitter.com/1yY5Cs5ZlH— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 26, 2020
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी डोकलाम और लद्दाख मुद्दे पर चीन के साथ क्यों रहते हैं? इसका पर्दाफाश हो गया है. चीन के साथ खड़े रहने के बदले राहुल गांधी को बहुत कुछ मिलता है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि ”अब जब यह पता चला कि चीन राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा दे रहा है, तो यह स्पष्ट हो गया कि डोकलाम के दौरान राहुल गांधी चीन के साथ क्यों खड़े थे और लद्दाख मुद्दे पर पूरी कांग्रेस चीन के साथ क्यों खड़ी है.”
अब जब यह पता चला कि चीन राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा दे रहा है, तो यह स्पष्ट हो गया कि डोकलाम के दौरान राहुल गांधी चीन के साथ क्यों खड़े थे और लद्दाख मुद्दे पर पूरी कांग्रेस चीन के साथ क्यों खड़ी है।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) June 26, 2020