Loading election data...

Patliputra University का फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी, जानिए कब से होगा एडमिशन

Patliputra University पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) ने ग्रेजुएशन पार्ट वन (सत्र 2021-24) में एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी कर दिया है. ‌फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स 24 अगस्त से आवंटित कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2021 8:56 PM

पटना. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (Patliputra University) ने ग्रेजुएशन पार्ट वन (सत्र 2021-24) में एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी कर दिया है. ‌फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स 24 अगस्त से आवंटित कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं. फर्स्ट मेरिट लिस्ट में 82,557 स्टूडेंट्स को जगह मिली है.

इसमें बीए में सबसे अधिक 45,166, बीएससी में 25,040, बीकॉम में 7,404 व ऑल जेनरल में 4,947 स्टूडेंट्स फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल हुए हैं. मेरिट लिस्ट के अनुसार कॉलेजों को आठ सितंबर तक एडमिशन ले लेना होगा. एडमिशन लिस्ट कॉलेज को 10 सितंबर तक वैलिडेट करना होगा. पीपीयू के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ एके नाग ने कहा कि एडमिशन 24 अगस्त से शुरू हो जायेगा. स्टूडेंट्स अपने यूजर आइड व पासवर्ड डालकर ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. ऑफर लेटर लेकर आवंटित संस्थान में जाना होगा.

स्नातक सत्र 2021-24 (बीए, बीएससी, बीकॉम) के लिए एडमिशन प्रक्रिया 24 अगस्त से आठ सितंबर तक होगा. 10 सितंबर तक कॉलेज उसे वैलिडेट करेंगे. इसी प्रकार से 13 सितंबर से सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. 23 सितंबर तक एडमिशन लेना होगा और 24 सितंबर तक कॉलेज को वैलिडेट करना होगा. इसी प्रकार 26 सितंबर को थर्ड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. पांच अक्तूबर तक एडमिशन ले लेना होगा और आठ अक्तूबर तक कॉलेज के द्वारा उक्त एडमिशन को वैलिडेट करना होगा. इसके बाद स्पॉट राउंड के तहत एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. अक्तूबर तक सारी एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version