Loading election data...

Bihar News: ड्राइविंग लाइसेंस और RC में जल्द करवा लें ये काम, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना, सभी DTO को दिए गए निर्देश

Bihar News: परिवहन विभाग ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश जारी कर कार्यालय में मोबाइल नंबर अपडेट कराने की सुविधा शुरू करने को कहा है. साथ ही यह भी कहा गया है कि आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस में जिसका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होगा उनपर कार्रवाई की जाएगी.

By Anand Shekhar | September 30, 2024 5:21 PM
an image

Bihar News: बिहार में गाड़ी रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक मोबाइल नंबर और पता अपडेट नहीं रहने पर अब कार्रवाई की जाएगी. परिवहन विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि वह डीटीओ ऑफिस में मोबाइल नंबर अपडेट कराने का काम भी शुरू कराएं, ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो.

परिवहन विभाग ने यह भी निरदेस दिया है कि माइकिंग के माध्यम से आम लोगों से अपील करें कि हर वाहन रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक मोबाइल नंबर को अनिवार्य रूप से अपडेट करा लें. वरना अब सारथी पोर्टल पर अपडेट नहीं होने पर संबंधित वाहन चालक और मालिकों पर कार्रवाई की जायेगी. विभाग ने इसके लिए हेल्प डेस्क नंबर 0612-2547212 जारी किया है जहां कॉल कर इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी ली जा सकती है.

नबंर अपटेड नहीं रहने पर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाने में होगी दिक्कत

विभाग ने नियमानुसार गाड़ी मालिक द्वारा यदि रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र में अभिलिखित निवास स्थान बदला जाता है, तो नये पते की सूचना 30 दिनों के अंदर सक्षम प्राधिकार को उपलब्ध करायेंगे. इसके उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. वहीं, मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार से लिंकड मोबाइल नंबर देना होगा. अपडेट कराने की सुविधा परिवहन सेवा पोर्टल पर उपलब्ध है. नंबर अपडेट नहीं होने की स्थिति में वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं बना सकेंगे.

अपडेट नहीं होने से नहीं मिल पाती ई-चालान की सूचना

विभाग के मुताबिक कई ऐसे गाड़ी मालिक या चालक है, जिनके गाड़ी के रजिस्ट्रेशन व ड्राइविंग लाइसेंस के साथ लिंक मोबाइल नंबर और पता गलत होता है. इस कारण दुर्घटना एवं अन्य घटना की स्थिति में वाहन मालिक,चालक की पहचान में परेशानी होती है. मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने से यातायात उल्लंघनकर्ताओं के मोबाइल पर निर्गत ई चालान की सूचना नहीं मिल पाती है.

इसे भी पढ़ें: Rain Alert: मुजफ्फरपुर समेत 5 जिलों में अगले कुछ घंटों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

घर बैठे अपडेट कर सकते हैं मोबाइल नंबर

वाहन रजिस्ट्रेशन या ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के समय का लिंकड मोबाइल नंबर अगर उपयोग में नहीं है या नया नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो घर बैठे ही आसानी से मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर parivahan.gov.in पर या ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर sarathi.parivahan.gov.in पर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार के बाढ़ पीड़ितों पर दोहरी मार, पहले घर छूटा, अब कम्युनिटी किचन बंद

Exit mobile version