Chhath Puja में चूल्हे बनाते कारीगरों की क्यों नहीं हो रही कमाई, जानिए बाजार का हाल
नहाय खाय के साथ ही आस्था का महापर्व छठ कल से शुरू हो रहा है. छठ के लिए दउरा, सूप, चूल्हे और लकड़ी की खरीददारी शुरू हो गई है. साथ ही डाबा नींबू सहित फल और लौकी का बाजार सज गया है.
पटना. नहाय खाय के साथ ही आस्था का महापर्व छठ कल से शुरू हो रहा है. छठ के लिए दउरा, सूप, चूल्हे और लकड़ी की खरीददारी शुरू हो गई है. साथ ही डाबा नींबू सहित फल और लौकी का बाजार सज गया है. प्रभात खबर की बिहार टीम पटना के अलग-अलग बाजार में गई और कीमतें जानने की कोशिश की. बाजार में दउरा, सूप, चूल्हे और लकड़ी औसत कीमत क्या रहा और बाजार में क्यों नहीं बिक रहे है ये सब कुछ. देखिए वीडियो में…