Patna News : डीएल व आरसी का मोबाइल नंबर अप्रैल तक कर लें अपडेट, नहीं तो होगी कार्रवाई
डीएल व वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड का मोबाइल नंबर अप्रैल तक अपडेट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर डीएल व आरसी कार्ड को निलंबित कर दिया जायेगा.
संवाददाता, पटना : डीएल व वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड का मोबाइल नंबर अप्रैल तक अपडेट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. जिला परिवहन कार्यालय के परिवहन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग की तरफ से राजधानी समेत अन्य राज्यों में कई साल से डिफॉल्टर रहे डीएल व आरसी कार्डधारी उपभोक्ता को बार-बार सूचना देने के बावजूद अब तक डीएल व आरसी अपडेट नहीं किया जा रहा हैं. इसके कारण डिफॉल्टर कार्डधारकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसको लेकर अब विभाग की तरफ से सख्त रवैया अपनाने का निर्णय लिया है. जिला परिवहन कार्यालय की तरफ से अप्रैल तक ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड को अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर से अपडेट करवाने का अल्टीमेटम दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर जिला परिवहन कार्यालय से डीएल व आरसी कार्ड को निलंबित कर देने का निर्णय लिया गया है.
घर बैठे परिवहन साइट के माध्यम से कर सकते है अपडेट
जिला परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परिवहन उपभोक्ताओं को अपना-अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए परिवहन कार्यालय आने की जरूरत नहीं है. घर बैठे वेबसाइट सारथी.इन व परिवहन. इन पर जाकर डीएल व आरसी का मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकता हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है