कैंपस : सीबीएसइ से जुड़ी प्रामाणिक जानकारी और अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट ही देखें

बोर्ड ने छात्रों को सैंपल प्रश्नपत्रों, पाठ्यक्रम और सीबीएसइ संसाधनों के बारे में पुराने लिंक और फर्जी खबरें फैलाने वाले ऑनलाइन पोर्टलों के झांसे में न आने की चेतावनी दी है

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 8:15 PM

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ ने अपनी गतिविधियों से जुड़ी भ्रामक जानकारी के प्रसार के खिलाफ एक एडवाइजरी जारी की है. बोर्ड ने छात्रों को सैंपल प्रश्नपत्रों, पाठ्यक्रम और सीबीएसइ संसाधनों के बारे में पुराने लिंक और फर्जी खबरें फैलाने वाले ऑनलाइन पोर्टलों के झांसे में न आने की चेतावनी दी है. बोर्ड ने छात्रों से कहा है कि वे सीबीएसइ से जुड़ी प्रामाणिक जानकारी और अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट ही देखें. बोर्ड की मुख्य आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in है. सीबीएसइ नोटिस में कहा गया है, हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ ऑनलाइन पोर्टल और वेबसाइट सैंपल प्रश्न पत्र, पाठ्यक्रम, सीबीएसइ संसाधनों और गतिविधियों से संबंधित पुराने लिंक और असत्यापित समाचार प्रसारित कर रहे हैं. ये लिंक और समाचार सत्र 2024-25 के लिए अद्यतन जानकारी प्रदान करने का झूठा दावा करते हैं.

इन वेबसाइटों पर ही मिलेगी सही

जानकारी

सीबीएसइ अकादमिक और कौशल शिक्षा, जिसमें नमूना प्रश्न पत्र, विषय, पाठ्यक्रम और संबंधित संसाधन, प्रकाशन, कार्यक्रम के लिए cbseacademic.nic.in, सीबीएसइ परिणाम के लिए results.cbse.nic.in, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) के लिए ctet.nic.in, प्रशिक्षण त्रिवेणी प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियां के लिए cbseit.in/cbse/2022/ET/frmListing, सीबीएसइ सारस (एकीकृत इ-संबद्धता प्रणाली) के लिए saras.cbse.gov.in/SARAS और परीक्षा संगम (परीक्षा संबंधी गतिविधियां) के लिए parikshasangam.cbse.gov.in/ps/ पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version