राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होंगे उपेंद्र व मनन
राज्यसभा उपचुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा निर्विरोध चुन लिये जायेंगे. चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को दोनों उम्मीदवारों ने एनडीए के टिकट पर नामांकन किया.
राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होंगे उपेंद्र कुशवाहा व मनन मिश्रा, 27 को मिलेगा जीत का प्रमाण पत्र ::उपेंद्र का दो साल व मनन मिश्रा का होगा चार साल का कार्यकाल :: सांसद विवेक ठाकुर के शेष टर्म पर उपेंद्र व मीसा भारती के बचे कार्यकाल पर मनन मिश्रा जायेंगे राज्यसभा संवाददाता, पटना राज्यसभा उपचुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा निर्विरोध चुन लिये जायेंगे. चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को दोनों उम्मीदवारों ने एनडीए के टिकट पर नामांकन किया. नामांकन के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद संजय कुमार झा मौजूद रहे. राज्यसभा की पूर्व सदस्य मीसा भारती और विवेक ठाकुर की खाली पदों के लिए हुए उपचुनाव में मात्र दो ही नामांकन दाखिल किया गया. गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 27 अगस्त को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. नाम वापसी का समय समाप्त हो जाने के बाद दोनों उम्मीदवारों को जीत का प्रमाणपत्र सौंप दिया जायेगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का कार्यकाल दो साल का होगा. भाजपा के विवेक ठाकुर की खाली सीट पर उपेंद्र कुशवाहा ने नामांकन का दाखिल किया है. उनका कार्यकाल नौ अप्रैल, 2026 को समाप्त होगा. वहीं, राजद की मीसा भारती की खाली सीट पर बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्र ने नामांकन दाखिल किया. इनका कार्यकाल सात जुलाई,2028 को समाप्त होगा. इसके पहले बिहार विधानसभा सचिवालय में विधानसभा सचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी को दोनों प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र सौंपा. नामांकन के अंतिम दिन किसी तीसरे प्रत्याशी के मैदान में नहीं रहने से वोटिंग की नौबत नहीं आयेगी. दोनों प्रत्याशियों से पहले पहुंचे सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा सचिवालय में दोनों प्रत्याशियों से पहले पहुंचे. मुख्यमंत्री सुबह 11.19 बजे पहुंचे. इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा 11.24 में और इसके बाद 11.47 में भाजपा प्रत्याशी मनन कुमार मिश्रा पहुंचे. मनन मिश्रा के आने का इंतजार किया जा रहा था. उनके आते ही मुख्यमंत्री अपने कक्ष से निर्वाचन कक्ष पहुंचे. लगभग दस मिनट के बाद नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई. नामांकन के बाद मुख्यमंत्री सीधे आवास रवाना हो गये. बिहार में फिर बनेगी एडीए की सरकार: उपेंद्र कुशवाहा एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है. मुझे नयी जवाबदेही मिल रही है. इसका निर्वहन राज्यहित में करेंगे. अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव है. इसका फायदा विधानसभा चुनाव में होगा. बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी. वकालत में भी राजनीति करता रहा हूं: मनन मिश्रा एनडीए प्रत्याशी मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि नयी पारी है, लेकिन, वकालत में भी राजनीति करता रहा हूं. इसका भरपूर फायदा भाजपा को मिलेगा. सभी उप चुनाव और विधानसभा में हम जीतेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है