पीएम मटेरियल बयान के विवाद पर उपेंद्र कुशवाहा ने दी सफाई, बीजेपी के मंत्री सम्राट चौधरी को नसीहत

उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गयी है. बीजेपी के मंत्री सम्राट चौधरी के पलटवार के बाद मामला और तूल पकड़ गया. वहीं भागलपुर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बयान का मतलब समझाया है. साथ ही उन्होंने सम्राट चौधरी को नसीहत भी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2021 2:09 PM

जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा(Upendra Kushwaha) के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) को प्रधानमंत्री मटेरियल बताने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गयी है. नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री सम्राट चौधरी के पलटवार के बाद मामला और तूल पकड़ गया. वहीं भागलपुर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बयान का मतलब समझाया है. साथ ही उन्होंने सम्राट चौधरी को नसीहत भी दी है.

उपेंद्र कुशवाहा ने हाल में एक बयान दिया जिसमें नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताया था. जिसके बाद बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री व भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने पलटवार किया था और अपने एक बयान में कहा कि देश में आने वाले दस साल पीएम पद की वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार जेडीयू (JDU) के पीएम कैंडिडेट हो सकते हैं, लेकिन एनडीए की ओर से अभी नरेंद्र मोदी ही पीएम हैं. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था.

सीएम नीतीश कुमार ने भी इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा था. उन्होंने कहा कि पीएम बनने की मेरे मन में कोई लालसा नहीं है. मेरी पार्टी के कुछ लोग ऐसा बोल देते हैं, उन्हें नहीं बोलना चाहिए. पता नहीं, वे ऐसा क्यों बोल देते हैं. बिहार की सेवा करते-करते अब मन में इस तरह की कोई बात नहीं रही है.

Also Read: दलित नेता की हुई हत्या तो चिराग पासवान को लेकर बढ़ी चिंता, डीजीपी से सुरक्षा बढ़ाने की हुई मांग…

वहीं मंगलवार को भागलपुर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने अपने इस बयान पर सफाई दी और मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एक नेता के अंदर जो योग्यता प्रधानमंत्री बनने के लिए होना चाहिए वो नीतीश कुमार के अंदर है. देशभर में उनका नाम है और उनका काम करने का जो अनुभव है. बिहार में कई काम उन्होंने ऐसे किये जो बाद में दूसरे राज्यों ने भी अनुकरण किया. उनके अंदर बहुत बड़ा व्यक्तित्व है इसलिए वो पीएम बनने की योग्यता रखते हैं.

वहीं सम्राट चौधरी के द्वारा गठबंधन पर दिये बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी के नेताओं से बात करनी चाहिए. वो बीजेपी के आलाकमान से इस मुद्दे पर बात करें. बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार ने भी मीडिया को इस विवाद पर कहा है कि गठबंधन में सबकुछ सही और एक दूसरे के साथ बिना किसी मतभेद के सरकार चल रही है. लेकिन सम्राट चौधरी को अगर कोइ शिकायत है तो वो अपनी पार्टी से बात करें. अगर अन्य कोई भी बात है, तो वह मुझसे भी आकर बात कर सकते हैं.

गौरतलब है कि यह खबर आयी कि मंत्री सम्राट चौधरी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में गठबंधन को लेकर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार में गठबंधन की सरकार चलाना बहुत मुश्किल है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version