पटना. बिहार में इन दिनों सीएम नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बिहार की राजनीति में खूब चर्चा हो रही है. आज उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मुझे यह बताया जाय कि मैं अपनी बात कहां रखूं. बार-बार कहने के बाद भी राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक नहीं की जा रही है. आखिर जब बैठक ही नहीं होगी तो अपनी बात मैं किस मंच पर रखूंगा.
मुख्यमंत्री कह रहे है कि जाना है तो रोका किसने है. पत्रकारों के इस सवाल पर उपेद्र कुशवाहा ने कहा कि बिना हिस्सा लिए कैसे जाउंगा. इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि जेडीयू के कमजोर होने की बात आपने कही थी तो उन्होंने कहा कि मीडिया को हम बीच में नहीं लेकर आए हैं. मैंने सीएम से मिलकर सारी बातें बताई थी कि कैसै पार्टी कमजोर हुई है. हमको लगा सीएम एक्शन लेंगे. लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ. इसके बजाय मुख्यमंत्री ने कहा कि आप तो बीजेपी में जाना चाहते हैं. सीएम के इस बयान से मुझे दुख हुआ.
सीएम नीतीश कुमार के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारी मांग है कि पार्टी बैठक बुलाए. वे बैठक बुलाएंगे, तभी तो बात करेंगे. जब बैठक ही नहीं बुला रहे हैं तो किससे बात करें. उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि आरजेडी से डील को लेकर कोई बात नहीं कर रहा है. हम दिल की बात आरजेडी से करने के लिए तैयार हैं. मेरी बात नहीं सुनी गई. दूसरे की बात पर नीतीश कुमार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम ने खुद से आज तक नहीं बुलाया है. इस दो सालों में उन्होंने पांच मिनट भी बुलाकर भी बात नहीं की है.