बिहार में ‘विरासत बचाओ नमन यात्रा’ पर निकलेंगे उपेंद्र कुशवाहा, 28 फरवरी को चंपारण से करेंगे शुरुआत

उपेन्द्र कुशवाहा की विरासत बचाओ नमन यात्रा का पहला चरण 28 फरवरी से शुरू होगा जो 6 मार्च तक चलेगा. वहीं दूसरे चरण की शुरुआत होली के बाद 15 मार्च से होगी और इसका समापन 20 मार्च को होगा. कुशवाहा अपनी यात्रा की शुरुआत चंपारण के भीतिहारवा से करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2023 5:40 PM
an image

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी से अलग हो चुके और अपनी नयी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बना चुके उपेन्द्र कुशवाहा ने सोमवार को नयी घोषणा की है. RLJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार में ‘विरासत बचाओ नमन यात्रा’ पर निकलेंगे. उनकी यात्रा 28 फरवरी से शुरू होगी और 20 मार्च तक चलेगी. दो चरणों में होने वाली इस यात्रा की शुरुआत चंपारण के भीतिहारवा से होगी.

दो चरणों में होगी कुशवाहा की यात्रा

उपेन्द्र कुशवाहा की इस यात्रा का पहला चरण 28 फरवरी से शुरू होगा जो 6 मार्च तक चलेगा. वहीं दूसरे चरण की शुरुआत होली के बाद 15 मार्च से होगी और इसका समापन 20 मार्च को होगा. रलोजद अध्यक्ष पहले चरण की यात्रा में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया से छपरा और सीवान जाएंगे. तो वही दूसरे चरण में पटना, नालंदा, शेखपुरा, भागलपुर, जमुई, औरंगाबाद और अरवल जाएंगे. इस दौरान विभिन्न जगहों पर सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा.

जदयू में अब कुछ भी नहीं बचा

पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुशवाहा ने कहा कि आज समाजवादियों की विरासत खतरे में है. इसी को लेकर हम लोगों से मुलाकत कर उनकी राय लेंगे और अपनी बात भी कहेंगे. उन्होंने कहा कि जदयू में संगठनात्मक रूप से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अब जदयू का अस्तित्व खत्म हो चुका है. जेडीयू में कुछ नहीं बचा, वह शून्य हो चुकी है और अगर आप शून्य को तोड़िएगा तो उसमें क्या बचेगा.

Also Read: जीतन राम मांझी के बेटे को सीएम बनाने की बात पर तेजस्वी बोले- हर कोई अपने बेटे को अपने से बड़ा देखना चाहता है

सब पब्लिसिटी के लिए कर रहे कुशवाहा – सीएम

वहीं इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के जदयू छोड़ने पर कहा था कि वह 2021 में अपनी इच्छा से आये थे. उस वक्त उन्होंने कहा था कि सब दिन के लिए रहेंगे, हमें पार्टी में आने दीजिए. अब चले गए तो ठीक ही है सब बस पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं.

Exit mobile version